Breaking News

OMG! महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया, चारो सुरक्षित

सिद्धौर बाराबंकी। मंगलवार की शाम जनपद के विकास खंण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत पहला मजरे सेमरी में श्रीदेवी पत्नी मनोज कुमार के प्रसव पीड़ा उठने पर कोठी चौराहा स्थित डॉ आर के सिंह के वहां परिवारीजन पहुंचे जहां पर डॉ आर के सिंह के प्रयास के अनुसार श्रीदेवी के तीन पुत्रों का जन्म हुआ जन्म के बाद महिला श्रीदेवी के परिवार व गांव में खुशी की लहर दौड़ गई वही कस्बा कोठी स्थित कई दर्जन लोगों ने महिला व पति को बधाइयां देते हुए मुंह मीठा कराया वहीं पर डॉ आर के सिंह ने बताया मैं समाज सेवक हूं कर्म करना मेरा फर्ज है बाकी ईश्वर की मर्जी फिर हाल के लिए लगभग 5 घंटे से अधिक समय बीत चुका है ईश्वर से यही कामना है जच्चा व तीनों बच्चे सुरक्षित रहें।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …