Breaking News

Gadar 2: बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब OTT पर रिलीज होगी ‘गदर 2’, जानें कब और कहां देखें फिल्म

सिनेमाघरों के बाद अब ‘गदर-2’ ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को ज़ी5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए जी5 और फिल्म मेकर्स ने बड़ी डील की है। निर्माताओं ने फिल्म के ओटीटी प्रदर्शनी अधिकार ज़ी 5 को 50 करोड़ में बेच दिए हैं। इस फिल्म का पहला भाग पहले से ही ओटीटी पर उपलब्ध है। इस बारे में ज़ी5 ने भी एक ट्वीट शेयर कर ऐलान किया है।

सनी देओल की ‘गदर-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिला और साथ ही साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की। दर्शक इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो अब यह फिल्म 6 अक्टूबर को ज़ी5 पर रिलीज होगी। सिनेमाघरों में देख चुके दर्शक भी ओटीटी पर दोबारा इसका आनंद लेने के लिए उत्सुक हैं।

फिल्म ने अब तक 527 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 681 करोड़ का बिजनेस किया है। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Check Also

अगर माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो शाम ढलते ही करें ये 2 कार्य, माँ बनाएगी धनवान

नमस्कार दोस्तों आपका हिंदू बुलेटिन पर स्वागत करते हैं हम आपको ज्योतिष शास्त्र से एवं …