मेरठ, (हि.स.)। सरधना थाना क्षेत्र के गंगनहर कांवड़ मार्ग से गुजर रहे चलते ट्रक से बदमाशों ने लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। इसका पता चलने पर ड्राइवर भौचक्क रहा गया और उसने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
दिल्ली से एक ट्रक में जूते, कपड़े, जीरा आदि सामान लेकर ड्राइवर अरुण सोमवार को गंगनहर कांवड़ मार्ग से मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। चलते ट्रक में चढ़कर बदमाशों ने तिरपाल काटकर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। ड्राइवर को इस बात का पता तक नहीं चला। जब दौराला पुल पर सरधना पुलिस ने ट्रक को रुकवाया तो ड्राइवर ने रस्सा कटा हुआ देखा। ड्राइवर ने जब ट्रक को चेक किया तो उसे चोरी का पता चला। ड्राइवर ने इसकी सारी जानकारी ट्रक मालिक को दी। इसके बाद सरधना थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर सरधना प्रताप सिंह के अनुसार, ट्रक चालक की तहरीर पर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।