Breaking News

शाहजहांपुर-पीलीभीत रूट पर ट्रेनों का समय बदला, छात्रों ने जताई आपित्त, जानें पूरा मामला

रेलवे की समयसारिणी से नाराज छात्रों ने स्टेशन मास्टर को दिया मांग पत्र

पीलीभीत। शाहजहांपुर-पीलीभीत रेलवे लाइन की गाड़ियों का समय परिवर्तित होने से विद्यार्थियों ने आपित्त दर्ज कराई है। मंगलवार को रेलवे स्टेशन मास्टर को लिखित शिकायती पत्र दिया गया है।

पीलीभीत-शाहजहांपुर ट्रेन के समय परिवर्तन पर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया है। छात्रों ने कहा ट्रेनों के समय परिवर्तन से छात्रों को अत्यधिक समय बर्बाद करना पड़ता है। ट्रेन संख्या 05396, 05382, 05381, 05395 का समय परिवर्तित हो जाने से छात्र प्रतिदिन पीलीभीत-शाहजहांपुर के बीच विद्यालय आते जाते हैं। परिवर्तित समयसारिणी से छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान पैदा हो गया। स्टेशन पर काफी समय व्यतीत करना पड़ रहा है। पढ़ाई में परेशानी होने की बात कही गई है। छात्रों ने ज्ञापन देकर पूर्व समयसारिणी के अनुसार ट्रेनों को संचालित करने की मांग की है। सुबह स्टेशन पर पहुंचे छात्रों ने अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। इस मौके पर तनिस जोशी, अभिषेक कुमार, श्याम, सचिन कुमार, निशांत गंगवार, सुशील कुमार, अमन दीक्षित, नीलेश गंगवार, शेखर, हेमन्त सक्सेना, अनुज कुमार, निशा गंगवार, प्रीति देवी, दिव्यांश, अमित कुमार, विवेक वर्मा, आशीष कुमार, नवाव, वरुण प्रताप, निजामुद्दीन, गौरव वर्मा, जानेआलम, प्रशांत राजपूत, रामलखन, रतन आदि छात्र शामिल रहे।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …