Breaking News

सोनभद्र में पंप को निकालने कुएं में उतरे दो सगे भाई समेत तीन की मौत, जानिए कैसे हुआ ये खौफनाक हादसा

सोनभद्र (हि.स.)। रायपुर थाना क्षेत्र के बिजवार गांव में बुधवार की सुबह कूएं में लगे पंप को निकालने के लिए निचे उतरे दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया की बुधवार की सुबह 06:30 बजे बिजवार गांव निवासी 31वर्षीय सुर्य प्रकाश अपने घर के पास स्थित कुएं में लगे पंप को निकालने के लिए में निचे उतरा। पंप निकालते समय वह जहरीली गैस के चपेट में आ गया और छटपटाने लगा। छोटे भाई को छटपटाते देख बड़ा भाई 35वर्षीय दिपक उसे बचाने के लिए कुएं में निचे उतरा लेकिन वह भी जहरीली गैस के चपेट में आ गया और छटपटाने लगा। दो भाईयों को छटपटाते देखकर उनका पड़ोसी मित्र 40 वर्षीय बलवन्त भी दोनों को बचाने के लिए कुएं में उतरा और वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। तीनों को पानी में देखकर गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुएं में कांटा फेककर तिनों को बाहर निकाला और इलाज हेतू फौरन वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए जहां पर डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने फौरन तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डाक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन तीनों शव को लेकर वैनी चले गए। शव को सड़क पर रखकर चिकित्सकों द्वारा लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए मुआवजे को लेकर जाम लगा दिया है। मौके पर तीन थाने की फोर्स पूलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …