Breaking News

सीतापुर : मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ शातिर अपराधी साधु यादव, पढ़ें पूरी खबर

25,000/- रूपए का पुरस्कार घोषित हिस्ट्रीशीटर अपराधी था साधू यादव

पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुई जबाबी कारवाई में हुआ घायल

महोली पोलिस तथा एसोजी टीम की संयुक्त कारवाई

सीतापुर। एसओजी एवं थाना महोली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना महोली क्षेत्रान्तर्गत कैमा मोड़ के पास से वांछित 25,000/- रूपए के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी साधू यादव उर्फ वीरेन्द्र पुत्र रामेश्वर निवासी कुवरपुर लच्क्षा थाना महोली सीतापुर गिरफ्तार किया गया। जिसके ऊपर करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। गिफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा, 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस तथा 01 अदद मो0सा0 बिना नंबर प्लेट बरामद हुई। जिसके ऊपर पूर्व में गैंगेस्टर ,हत्या,मारपीट व अवैध शस्त्र के कई अभियोग पंजीकृत है।  उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी हैं तथा अभियुक्त थाना महोली का मजारिया हिस्ट्रीशीटर भी है।  इस सम्बन्ध में थाना महोली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस सम्बन्ध में थाना महोली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …