Breaking News

विश्वकप में शुभमन तोड़ सकते हैं सचिन का एक रिकार्ड, जानें सब कुछ…

मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के पास पांच अक्टूबर से शुरु हो रहे एकदिवसीय विश्वकप में महान बल्लेबाज सचिन के एक रिकार्ड को तोड़ने का अवसर है। शुभमन ने अब तक के अपने सफर में शानदार प्रदर्शन किया है। इस युवा ने तीनों ही प्रारुपों में ईशान किशन, शिखर धवन और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में अब उम्मीद है कि शुभमन विश्वकप में तेंदुलकर का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

शुभमन ने साल इस साल अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में एक हजार से ज्यादा रन बनाये हैं। इस बल्लेबाज ने इस साल अब तक पांच शतक लगाये हैं। इसमें एक एक दोहरा शतक भी शामिल है। इस साल शुभकन ने अब तक 1230 रन बनाये हैं। इस बल्लेबाज के पास अब सचिन का एक साल में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा अवसर है। तेंदुलकर के नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 1998 में एकदिवसीय में कुल 1894 रन बनाए थे। वहीं शुभमन को सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अब केवल 664 रन की ही जरुरत है। वहीं उनके पास इस साल अभी 12 से 14 एकदिवसीय मैच बचे हुए हैं। भारतीय टीम विश्व कप में ही कम से कम 9 मैच खेलेगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज होनी है। शुभमन ने इस साल अबतक 20 एकदिवसीय में 1230 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत 72.35 रहा है। वह यदि 868 या 1008 रन बनाते हैं तो फिर वह इस प्रारुप में 2000 का आंकड़ा छू सकते हैं।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …