Breaking News

महाकुंभ हादसे पर गठित न्यायिक आयोग ने शुरू किया कार्य…आयोग का लखनऊ के 10 जनपथ में खोला गया कार्यालय

लखनऊ, । महाकुंभ हादसे पर न्यायिक आयोग ने गुरुवार को कार्य शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की थी। न्यायिक आयोग का कार्यालय लखनऊ के में 10 जनपद में स्थापित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ हादसे को लेकर बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश देते हुए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। इस आयोग के अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार हैं। जबकि पूर्व डीजीपी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह को बतौर सदस्य आयोग में शामिल किया गया है। यह आयोग एक समय सीमा के अंदर अपनी रिपोर्ट देगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया था कि पुलिस भी मामले की जांच करेगी और हादसे के कारणों की गहराई से पड़ताल की जाएगी। यह जानकारी सरकार की तरफ से दी गयी है। यह भी बताया गया है कि पत्रकार भी आयोग के कार्यालय आ सकते हैं।

Check Also

अगर करते हैं पीपल की पूजा तो जान ले ये नियम, वरना हो जाएंगे कंगाल

सनातन धर्म में पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है, यहां तक कि हिंदू धर्म में कई …