Breaking News

भाजपा प्रत्याशी ने जनता से मांगे पैसे, आखिर क्‍यों मांगनी पड़ रही मदद, जानें

तीन चुनाव हार चुका हूं आप मेरी मदद जरूर करें

भोपाल (ईएमएस)। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए प्रीतम लोधी इन दिनों जनता से चुनाव लडऩे के लिए पैसे मांग रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी ने एक वीडियो जारी करके लोगों से चुनाव लडऩे के लिए 100-100 रुपए देने की अपील की है। भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी का कहना है कि उनके समर्थक और उनसे जुड़े हुए लोगों ने उन्हें 100-100 रुपए दें, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव को लड़ सके।

सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके मांगी मदद
प्रीतम लोधी ने इस संदर्भ में अपने फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों से 100-100 रुपए देने की अपील की है। फेसबुक पर जारी किए गए वीडियो के जरिए इस मामले में प्रीतम लोधी ने सभी से उनकी मदद का आग्रह किया है। वीडियो जारी करने से पहले प्रीतम लोधी ने लिखित में भी अपील जारी की थी, लेकिन उसके बाद लोगों ने अपने कंमेंट्स में कहा कि आप वीडियो भी जारी कर दें। इसके बाद प्रीतम लोधी ने अपना वीडियो भी जारी कर दिया। वीडियो जारी करने के दौरान भी उन्होंने इसी तरह की अपील की जो लिखित में उन्होंने जारी की थी।

तीन चुनाव हार चुका हूं इसलिए आप मेरी मदद करें
प्रीतम लोधी ने फेसबुक अकाउंट से जो अपील की है उसमें कहा है कि भाजपा ने मुझे पिछोर विधानसभा से एक बार फिर से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है। जनता भलीभांति जानती है कि मैं तीन विधानसभा चुनाव हार चुका हूं। पिछले चुनाव में मैं बहुत कम अंतराल से हारा था इसलिए सभी से हाथ जोडक़र विनम्रता पूर्वक आग्रह है कि मेरी सहायता अवश्य करें। इसके लिए प्रीतम लोधी द्वारा एक बैंक अकाउंट नंबर भी जारी किया गया है जिस पर सभी लोगों से 100-100 रुपए मदद देने की अपील की गई है।

भाजपा की पहली सूची में था प्रीतम लोधी का नाम

शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के नेता केपी सिंह लगातार छह बार से जीतते हुए आ रहे हैं। भाजपा यहां पर लाख प्रयास करने के बाद भी नहीं जीत पा रही है। दो बार से प्रीतम लोधी केपी सिंह को यहां पर नजदीकी टक्कर दे रहे हैं। इस बार तीसरी दफा भाजपा ने यहां पर अपना उम्मीदवार प्रीतम लोधी को बनाया है। 39 लोगों की पहली सूची में भाजपा ने प्रीतम लोधी को यहां से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी।

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …