Breaking News

प्रेम प्रसंग में साली ने करवाई थी जीजा की हत्या, इस तरह हुआ घटना का खुलासा

चित्रकूट  (हि.स,)। प्रेम प्रसंग में साली ने जीजा से अवैध संबंध के चलते पति की हत्या करवा दी। ये घटना कोतवाली कर्वी के कपसेठी गांव की है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने पत्रकारों से बताया कि 16 सितंबर को सुनीता देवी ने कर्वी कोतवाली में पति रामबरन की हत्या का मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था। रामबरन का शव बन्धोइन नहर के पास मिला था। विवेचक आशुतोष तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर घटना का खुलासा किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरिश्चंद्र पुत्र नाथू, संगीता पत्नी हरिश्चंद्र व पिंकी पत्नी रामबरन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी बरामद किया है। एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि ये मामला प्रेम प्रसंग का निकला। पिंकी व हरिश्चंद्र में प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी पति रामबरन को हो गई थी। पिंकी व हरिश्चंद्र तथा बहन संगीता ने मिलकर रामबरन की हत्या कर शव बन्धोइन नहर के पास फेंक दिया था। शिनाख्त न हो, इसलिए पेट्रोल से शव को जलाने का प्रयास किया। हरिश्चंद्र ने रामबरन को दावत को अपने घर बुलाया। वहां शराब पिलाकर मारपीट की।

हरिश्चंद्र व संगीता ने रस्सी से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। पहचान छुपाने को चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। टीम में निरीक्षक अपराध आशुतोष त्रिपाठी, सिपाही गोलू भार्गव, जयनारायण पटेरिया, अनुज यादव व महिला सिपाही रीना चौधरी शामिल रहीं।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …