Breaking News

प्रेम प्रसंग में बाधा उत्पन्न करने में हुई पलालू की हत्या, पुलिस ने खोले कई बड़े राज

जौनपुर (हि.स.)। बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में हुई 30 सितम्बर को हुए हत्याकांड का पुलिस ने 72 घंटे भीतर पर्दाफाश करते हुए हत्याकाण्ड के दो आरापितों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार यह हत्या आरोपी के प्रेम में बाधा करने के कारण हुई है।

बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में बीते 30 सितम्बर को कुंए से इसी गांव के निवासी योगेन्द्र यादव पुत्र पलालू का शव बरामद हुआ था। जांच पड़ताल के पुलिस ने पलालू की मौत हादसे से नही बल्कि हत्या करके उसका शव कुएं में फेंकना सामने आया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गयी थी। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने इस हत्या के दो आरोपी दीपक यादव पुत्र रामदीन यादव निवासी देवरिया तथा वीर बहादुर यादव पुत्र जोखू निवासी देवरिया को बटाउवीर चौराहे से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार ने बताया की पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक योगेन्द्र यादव पलालू, अभियुक्त दीपक यादव पुत्र रामदीन यादव के प्रेम में बाधा बन रहा था इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए अभियुक्त दीपक यादव ने अपने मित्र वीरबहादुर यादव पुत्र स्व. जोखू राम यादव के साथ मिलकर शौच के बहाने बुलाकर खेत के किनारे झाड़ी के पास लकड़ी के बेट से पीछे सिर पर वार कर हत्या कर शव को कुंए में फेंक दिया गया था।इस पर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …