Breaking News

नोट कर लें तारीख : कानपुर में 08 व 09 अक्टूबर को प्रदेश के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का लगेगा जमावड़ा

कानपुर,  (हि.स.)। दो दिवसीय टीएसएच उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कानपुर में प्रदेश के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का 08 एवं 09 अक्टूबर को जमावड़ा लगेगा। यह जानकारी बुधवार को उप्र ताइक्वांडो कमेटी के सचिव डॉ. रजत दीक्षित एवं टीएसएच के निदेशक पी.के. श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के बड़े शहरों के अतिरिक्त प्रतियोगिता में महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, संबल, रामपुर, हापुड़, एटा, मैनपुरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, कौशांबी, कन्नौज, सीतापुर, औरैया के भी बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लेंगे। दो दिवसीय इस राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पुलिस, आरपीएफ एवं पीएसी के अतिरिक्त ऋषभ चौधरी, सना, शिवम जैसे कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

टीएसएच के निदेशक पी.के.श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नासिक में 13 से 15 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। नासिक में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के परिणामों के आधार पर ही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।

सचिव डॉ.रजत दीक्षित ने बताया कि 08 अक्टूबर को प्रतियोगिता का उद्घाटन उप्र ताइक्वांडो कमेटी के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का वेट व हाइट सात अक्टूबर को किया जाएगा।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …