Breaking News

देवरिया हत्याकांड में पुलिस ने 16 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जानिए कौन-कौन है शामिल

देवरिया (हि.स.)। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में फतेहपुर लोहडा टोला में सोमवार को हुए जमीन विवाद में एक ही परिवार के पांच लोग सहित छह लोगों की मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

सीओ ने बताया कि रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फतेहपुर में हुई हत्या के संबन्ध में गोरख यादव, श्याम यादव, कुश यादव, परमहंस यादव, रामजी यादव, देवानंद यादव, दुर्गेश यादव, यादव, रामभवन यादव, राधेश्याम यादव, दिवाकर तिवारी,बेचू राजभर, अर्जुन यादव को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा परशुराम राजभर, प्रदीप राजभर, यादव की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने इनके पास से फावड़ा, एक लोहे का रॉड,तीन डंडा बरामद किया है। इन सभी आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। गांव में एहतियातन तौर पर फोर्स तैनात कर दिया गया है।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …