Breaking News

क्रिकेट प्रेमियों के गुड न्यूज़ : धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले तीन मैचों के लिए टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू, पढ़ें पुरो डिटेल

धर्मशाला, (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट वल्र्ड कप के पहले तीन मैचों के लिए आॅफलाइन टिकटें बुधवार से मिलना शुरू हो गई। अभी तक यह टिकटें आॅनलाइन ही मिल पा रही थीं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्टेडियम के बाहर गेट नम्बर एक के साथ बाॅक्स आफिस में टिकटों की आॅफलाइन बिक्री की जा रही है।

 

उधर बुधवार को पहले दिन टिकटों के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ भी देखी गई। टिकट कांउटर में सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक टिकटों की बिक्री की जाएगी। वहीं आॅनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक भी स्टेडियम के बाहर लांउड्री के पास बुक माई शो बाॅक्स आफिस से अपनी टिकटें बदल सकते हैं।

 

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि पहले तीन मैचोें के लिए टिकटों की आॅफलाइन बिक्री आज से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट प्रेमियों को पिछले कई दिनों से इसका इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। क्रिकेट प्रेमी अब टिकट कांउटर से अपने पंसदीदा मैच की टिकटें खरीद सकते हैं।

 

उन्होंने बताया कि सात अक्टूबर को बांगलादेश और अफगानिस्तान का मैच होगा। यह मैच सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को बांगलादेश की टीम इंगलैंड के साथ अपना मैच खेलेगी। यह मैच भी सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा। वहीं 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीरदरलैंड के बीच धर्मशाला में मुकाबला होगा। यह मैच दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। फिलहाल इन तीनों मैचों के लिए यह टिकटें उपलब्ध रहेंगी।

 

दो साल या उससे उपर के बच्चों का लेना होगा टिकट

मैच देखने आने वाले परिजनों को अपने साथ लाने वाले दो साल या इससे अधिक आयु के बच्चों का टिकट लेना होगा। एचपीसीए सचिव ने बताया कि आईसीसी दिशा निर्देशों के मुताबिक दो साल से कम आयु के बच्चे का टिकट नही लगेगा।

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …