Breaking News

एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर रकम उड़ाने वाले जालसाज गिरफ्तार, इस तरह चल रहा था खेल

विभिन्न बैंक के एटीएम-कार्ड नकदी समेत कार बरामद

चिनहट पुलिस को मिली सफलता

लखनऊ। राजधानी की चिनहट पुलिस ने एटीएम मशीनों के बाहर खड़े होकर भोले-भाले लोगों के एटीएम कार्ड के साथ हेराफेरी कर रकम उड़ाने वाले दो शातिर जालसाजों को पंद्रह एटीएम कार्ड नकदी और घटना इस्तेमाल कार के साथ दबोच लिया। बताते चले कि एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक चिनहट आलोक राव के नेतृत्व में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार की टीम क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह की तलाश में मंगलवार को इलाके में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी की दो व्यक्ति स्विफ्ट डिजायर कार से कठौता झील वाले रास्ते के पास बने सूर्या अपार्टमेंट की तरफ जाने वाले हैं।

जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम जालसाजों का इंतजार करने लगी तभी सामने से मुखबिर द्वारा बताई गई स्विफ्ट डिजायर आती दिखी जिसके रोककर अंदर सवार दो लोगों को दबोच लिया गया। जिनकी पहचान अमित कुमार(37)निवासी जनपद बागपत, ज्ञानेन्द्र(35)निवासी जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई तलाशी लेने पर उसके पास से 15 विभिन्न बैंक के एटीएम-कार्ड डेबिट कार्ड 6,930रूपए नकद स्विफ्ट डिजायर डीएल 4 सी एक्स 9850 सफेद रंग की कार बरामद कर ली। पूछताछ में दोनों जालसाजों ने बताया की हम लोग कार से सवार होकर एटीएम मशीनों के बाहर खड़े रहते थे। जब कोई व्यक्ति पैसे निकलने आता तो उसके पीछे खड़े होकर उसका एटीएम-कार्ड बदलकर अपना एटीएम लगा देते जब उसके पैसे नहीं निकलते तो वो चला जाता जिसके उसके असली एटीएम-कार्ड से धोखाधड़ी कर रकम पार कर देते थे। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के अनुसार दोनों जालसाज दर्जनों विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड की मदद से हेराफेरी कर रकम उठाते थे।

जिनके ऊपर करीब तीन मामले दर्ज जिन्हे पंद्रह एटीएम कार्ड नकदी और घटना में इस्तेमाल कार के साथ दबोचकर सलाखों के पीछे भेज दिया गया हैं।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …