Breaking News

अयोध्या : दीपोत्सव से पहले सरयू में होगा रेस्क्यू लाइन लांचर, जानिए क्या है तैयारी

लोगों को डूबने से बचाने के लिए सरकार की ओर से किया जा रहा प्रयास

अयोध्या। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अयोध्या में विकास यात्रा जारी है।जहां विकास की तमाम योजनाओं को मूर्त रुप देने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में दीपोत्सव से पहले सरयू नदी में रेस्क्यू लाइन लांचर तैरता मिलेगा। इसे डूबने वाले को सरयू नदी से सुरक्षित निकालने के लिए लगाया जाएगा।

रामनगरी आए श्रद्धालुओं को स्नान के समय पैर फिसलने पर डूबने से बचाने के लिए लांचर के अलावा 1370 मीटर लंबा फ्लोटिंग बैरियर भी सरयू में बनेगा। इसी बैरियर के अंदर श्रद्धालु स्नान करेंगे, जिससे अप्रिय घटनाक्रम को टाला जा सके। जलस्तर बढ़ने पर उसके हिसाब से इसे ऊपर, नीचे करने की सुविधा होगी। इससे डूबने का खतरा न के बराबर रह जाएगा।

व्यवस्था पर तीन करोड़ रुपये खर्च का है अनुमान
यह सरयू तट के गोलाघाट से चौधरी चरण सिंह घाट तक लंबा बैरियर निर्माण के लिए बाक्स की आपूर्ति शुरू है। उतराता रेस्क्यू डेस्क भी सरयू नदी में होगा जिसमें बचाव कार्य के लिए पुलिस के जवान तैनात होंगे। यहीं से वे डूबने वाले को सरयू नदी से पुलिस के जवान लक्ष्य की और बचाने के लिए आगे बढ़ेंगे। करीब तीन करोड़ रुपये इस पर खर्च होने का अनुमान है। कार्यदायी संस्था सरयू नहर खंड है।
करता कहते हैं अधिकारी
एई आरएन तिवारी ने अगले सप्ताह तक फ्लोटिंग बैरियर समेत अन्य कार्य शुरू होने को लेकर बताया कि दीपोत्सव से पहले सरयू नदी में फ्लोटिंग बैरियर, रेस्क्यू लाइन लांचर, रेस्क्यू डेस्क व जेटी का कार्य पूर्ण करने का प्रयास है। फ्लोटिंग जेटी 270 वर्ग मीटर में तीन स्थान पर बनायी जानी हैं। इनके लिए अभी स्थलों का चयन प्रशासन व पुलिस के उच्चाधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे। इसके निर्माण का जिम्मा मेसर्स दास एंड कुमार, महमूरगंज, वाराणसी को सौंपा गया है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …