वर्ल्ड कप 2023 में 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भावुक रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटने के बाद रोहित अपने इमोशन को नहीं रोक सके और वो रोने लगे।
टूटा सपना तो रो पड़े रोहित शर्मा
वर्ल्ड कप 2023 में 10 लगातार जीत के बाद फाइनल में पहुंची टीम इंडिया को फाइनल में निराशा हाथ लगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्कोरबोर्ड पर 240 रन बनाए जिसके बाद ट्रेविस हेड की शानदार पारी के दम पर कंगारुओं ने भारत को बुरी तरह हरा दिया। मैच के बाद जब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से हाथ मिला रहे थे तब वो भावुक हो गए। उन्होंने अपनी आंसू रोकने की कोशिश की लेकिन दिल में छिपा दर्द आंख में उतर ही गया और वो उसे रोक नहीं सके।
I am feeling so sad for Rohit Sharma ???? pic.twitter.com/UmpG5CUgLV
— Akanksha (@Nyctophilic___) November 19, 2023
Feel for Captain Rohit Sharma…!!!
– Tears in his eyes, Heartbreak to see. ???? pic.twitter.com/BfYQv96T3V
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 19, 2023
Feel for Rohit Sharma.
Wasn’t selected for 2011. Couldn’t be a World Champion. Publicly expressed disappointment.
12 yrs later, did everything right. Nearly saw us through. But life is tough. Age is catching up. This will be his last one. Well played Captain.
— Gabbar (@GabbbarSingh) November 19, 2023
ट्रेविस हेड ने जड़ा शानदार शतक
ऑस्ट्रेलिया की इस ऐतिहासिक जीत में बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का अहम योगदान रहा। बाएं हाथ के ओपनर ने 137 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने देश को छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।