Breaking News

WhatsApp यूजर्स के लिए आया कमाल का फीचर, अब बचेगा आपका कीमती समय, जाने…!

-आसानी से फेसबुक पर शेयर होगा अपना स्टेटस
नई दिल्ली,(ईएमएस)। अब वॉट्सऐप पर शेयर ‎किया गया स्टेटस आसानी से फेसबुक पर भी शेयर हो सकेगा। इसके ‎लिए अब नया फीचर आ गया है। बता दें ‎कि वॉट्सऐप एक ऐसा पॉपुलर ऐप है जो लगभग सभी के मोबाइल में मिल जाएगी। वॉट्सऐप के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम भी लोगों का फेवरेट ऐप है। ऐसे कई यूज़र्स हैं जो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी शेयर करना पसंद करते हैं। वहीं ऐसे भी कई लोग हैं जो वॉट्सऐप स्टेटस का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। जहां फेसबुक बड़ी संख्या के साथ फोटो, स्टेटस, वीडियो शेयर करने की जगह है, वहीं वॉट्सऐप का इस्तेमाल खास तौर पर वन टू वन के साथ बातचीत के लिए किया जाता है, जो इमेज, लिंक और वीडियो को साझा करने की सुविधा देता है। दोनों में मकसद यूनीक हैं और दोनों में एक सामान्य सुविधा है, जो आपको 24 घंटे के लिए अपने ऑडिएंस के साथ टेक्स्ट, फोटो या वीडियो शेयर करने की सुविधा देती है, जिसे वॉट्सऐप पर स्टेटस और फेसबुक पर स्टोरी के रूप में जाना जाता है। दिलचस्प बात यह है कि कई यूज़र्स दोनों प्लेटफार्मों पर एक ही कंटेंट शेयर करते हैं।

अब वॉट्सऐप यूज़र्स को अपने स्टेटस को डायरेक्ट फेसबुक स्टोरीज पर ऑटोमैटिकली शेयर करने की अनुमति वाला ऑप्शल ‎दिया जा रहा है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट को वॉट्सऐप से लिंक करना होगा। यह में शेयर स्टेटसर प्रायवेसी से‎टिंग में जाकर ऑप्शन को सेलेक्ट करके किया जा सकता है। एक बार ये फीचर एक्टिवेट होने के बाद आपका स्टेटस ऑटोमैटिक रूप से दोनों प्लेटफार्मों पर एक साथ शेयर किया जा सकेगा। और ‎फिर आपको दोनों ऐप पर अलग से मैन्युअली पोस्ट करने की ज़रूरत नहीं होगी। अपने फेसबुक अकाउंट की पुष्टि करने के बाद, आप वॉट्सऐप पर स्टेटस अपडेट ‎किया जा सकता हैं।

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …