Breaking News

WhatsApp ने तो कमाल कर दिया, ऐप में आया बड़ी परेशानी का हल! यूज़र्स की हो गई ‘बल्ले-बल्ले’

-जल्द एक और खास फीचर लाने की तैयारी

नई दिल्ली (ईएमएस)। वॉट्सऐप ने अपने आईफोन यूज़र को अकाउंट लॉगइन करने का एक अडिशनल तरीका पेश किया है। इस नए तरीके में अब आईफोन यूज़र्स ईमेल के ज़रिए भी अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर किसी आईफोन यूज़र को एसएमएस के ज़रिए 6 डिजिट कोड प्राप्त करने में कोई दिक्कत आती है तो वह ईमेल के ज़रिए कोड पा कर लॉगइन कर सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप ने अपने ऐप स्टोर में 23.24.70 रिलीज़ कर दिया है। वैसे तो डिटेल में कंपनी ने इस फीचर को लेकर जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि इस फीचर को काफी तेजी से रोलआउट किया जा रहा है।इस फीचर को चेक करने के लिए आईफोन यूज़र को सेटिंग्स पर जाना होगा, फिर इसके बाद अकाउंट में देखना होगा। हालांकि ईमेल वाला तरीका टेम्परेरी है और इसे तब इस्तेमाल करने के लिए पेश किया गया है जब यूज़र के एसएमएस पर कोड आने में परेशानी हो रही हो।

ये भी जानकारी मिली है कि बीटा 2.23.25.3 अपडेट में स्टेटस के लिए भी नया अपडेट पेश कर दिया है। ऐप में स्टेटस के लिए फिल्टर दे दिया है। ऐप में फिल्टर आने के बाद आपको स्टेटेस चार सेक्शन में डिवाइड होता दिखाई देगा।अगर आपको अभी तक ये फीचर ऐप में नहीं मिला है तो परेशान होने की ज़रूरत है, क्योंकि ये मान कर चलिए कि अगले एक दो हफ्ते में आपको भी ये फीचर मिल जाएगा। लेकिन ध्यान रखें कि टाइम टू टाइम आपका ऐप अपडेट होता रहे। ये इसलिए ताकि आपसे कोई भी अपडेट मिस न हो जाए।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …