Breaking News

Weather Updates: यूपी में कोहरे का भी अटैक शुरू, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित

उत्तर प्रदेश में अब सर्दी के साथ कोहरे ने भी परेशान करना शुरू कर दिया है। 25 दिसंबर को राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, कानपुर, गाजीपुर, बलिया समेत कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. सड़कों पर लोगों को गाड़ियों की लाइट जलाकर चलना पड़ा रहा है। अगले दो दिनो में तापमान में और गिरावट आएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है। लेकिन कई स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है तो वहीं पूर्वी यूपी के हिस्सों में भी कुछ जगहों पर घने कोहरे का अलर्ट है। 26 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा और कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को भी कुछ इलाकों में सर्दी के साथ कोहरा होने की संभावना जताई है। 30 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

इन जिलों में भारी कोहरे का अलर्ट
यूपी के अधिकतर जनपदों में आज कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच,आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, सीतापुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर और बलिया में आज कोहरा छाया रहेगा। जबकि बाराबंकी और अयोध्या में आज कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह है सबसे कम तापमान वाले जिले
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। आज मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। यहां न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मेरठ में तापमान 7.3, नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 7.5, अयोध्या में 8.0 और बरेली में 9.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …