Breaking News

Weather Update : बंगाल के तापमान में हो रही हल्की बढ़ोतरी, ठंड भी बरकरार, जानिए आज का हाल

कोलकाता  (हि.स.) । महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में अजीबोगरीब तरीके से मौसम में बदलाव हो रहा है। एक तरफ शाम ढलते ही सूर्योदय के पहले तक घने कोहरे की चादर से पूरा राज्य ढक रहा है। इसकी वजह से ठंड भी लग रही है। दूसरी तरफ तापमान में हल्की बढ़ोतरी शुरु हो गई है। रविवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।

अधिकतम तापमान भी 28.8 डिग्री सेल्सियस पर है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि ठंड पूरे राज्य में शुरू हो चुकी है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी पहले से ही तापमान सामान्य से कम है और ठंड लग रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …