Breaking News

Weather Update : दो दिन और होगी बारिश, फिर हो सकती है मानसून की विदाई, पढ़ें ताज़ा अपडेट

भोपाल, (हि.स.)। मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई का दौर चल रहा है। प्रदेश के दो जिलों से मानसून की विदाई हो भी चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके बाद पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है। ऐसे में प्रदेश के 6 जिलों गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा और सीधी को लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं, जो अभी भी रेड जोन में है। यहां 24% से लेकर 32% तक बारिश कम हुई है।

प्रदेश के मुरैना और श्योपुर कलां से मानसून के विदा होने की घोषणा हो गई है। अगले 2 से 3 दिनों में उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग से भी विदाई हो सकती है। 10 अक्टूबर से पहले पूरे प्रदेश से मानसून विदा ले लेगा। मध्प्रदेश में 24 जून को मानसून एंटर हुआ था, जबकि 25 जून को मानसून पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गया था। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि मानसून की अवधि जून से सितंबर तक रहती है। इस हिसाब से मानसूनी सीजन खत्म हो गया है।

बंगाल की खाड़ी से सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, शहडोल, रीवा संभाग में बारिश हो रही है। रविवार को बालाघाट और मंडला जिले में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में तेज गर्मी पड़ी। यहां दिन का पारा 35-36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ग्वालियर, गुना, रतलाम में पारा 35 डिग्री से ज्यादा रहा। उज्जैन में तापमान 36 डिग्री से ज्यादा रहा।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट और पन्ना जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। जबकि विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

Check Also

संभल के चंदौसी क्षेत्र में लगातार छठे दिन जारी रहा एएसआई का सर्वे, 50 कर्मियों की टीम करीब…

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण …