Breaking News

Weather Update : कानपुर के आस—पास आगामी पांच दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने के आसार

कानपुर (हि.स.)। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने के आसार है। वर्षा की कोई संभावना नहीं है। यह जानकारी रविवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को दिन में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की औसत गति 3 एम 3 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा की दिशा उत्तर—पश्चिम रही। लेकिन दिन वर्षा नहीं हुई

देश भर में मौसम प्रणाली

दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा गुलमर्ग, धर्मशाला, पंतनगर, इटावा, मुरैना, सवाई माधोपुर, जोधपुर, बाड़मेर और अक्षांश 25.7 डिग्री उत्तर और देशांतर 70.3 डिग्री पूर्व से होकर गुजरती रहती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, राजस्थान के शेष हिस्सों और कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होती जा रही हैं।

अगले 2 दिनों में गुजरात के कुछ हिस्सों में पूर्व मध्य अरब सागर पर बना दबाव उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ गया है और अब यह 17 डिग्री उत्तर अक्षांश और 74 डिग्री पूर्व देशांतर के पास दक्षिण कोंकण के ऊपर है। इसके उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ने और 1 अक्टूबर की शाम तक कमजोर होकर एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव वाले क्षेत्र में बदलने की संभावना है।

तटीय पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती उत्तरी तटीय ओडिशा और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर सुचिह्नित क्षेत्र अब दक्षिणपूर्व झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के निकटवर्ती क्षेत्रों पर स्थित है। अगले 12 घंटों के दौरान इसके पश्चिम उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ने की संभावना है। समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तमिलनाडु तट के पास दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …