Breaking News

weather update : उत्तर भारत में आज से फिर बदलने वाला है मौसम, कई राज्यों में बारिश की चेतावनी

लखनऊ।  उत्तर भारत में 19 फरवरी से मौसम फिर बदलने वाला है। उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली एनसीआर समेत कई राज्यों में 21 फरवरी तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही आंधी-तूफान और ओले गिरने का भी अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 19 फरवरी से 21 फरवरी तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है।

22 तारीख को होगी ज्यादा बारिश
यूपी बारिश होने की वजह पश्चिमी विक्षोभ है। इसकी वजह से गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में 19, 20 और 21 फरवरी की अपेक्षा 22 तारीख को ज्यादा बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा 4 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी। बीच-बीच में धूप भी निकालती रहेगी। वहीं, 24 फरवरी से धूप के साथ बादल आते-जाते रहेंगे।

IMD ने जारी किया ओले का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 20 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड में 19 और 20 को बर्फबारी और मूसलाधार बारिश होगी। इस दौरान ओले भी पड़ेंगे।

20 और 22 फरवरी को आंधी-तूफान
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के मैदानी इलाके चंडीगढ़,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19-21 फरवरी तक हल्की से तेज बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में 20 से 22 फरवरी तक बारिश होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19-21 फरवरी, उत्तरी राजस्थान में 19 और 20 फरवरी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20-22 फरवरी के बीच बारिश होगी। इस दौरान आंधी-तूफान, के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …