Breaking News

Weather Update: इस तारीख तक यूपी के 17 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, यहाँ रहेंगे कहीं खुशी कहीं गम जैसे हालात

Weather Update: उत्तर प्रदेश में बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक यहां बादल मेहरबान रहेंगे। हालांकि इस दौरान यूपी के कुछ जिले सूखे ही रहेंगे। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी यूपी में 15 अगस्त तक मानसून का असर दिखेगा। इससे प्रदेश के 40 जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम एकदम साफ रहने की संभावना है। यानी पूर्वी यूपी में अगले 5 दिन बादल मेहरबान रहेंगे तो पश्चिमी यूपी के तापमान में बढोतरी होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी यूपी में अगले 5 दिन लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी हिस्से में एक दो स्थान पर भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

इन जिलों में अगले 5 दिनों तक सुहाना रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में मानसून ट्रफ के चलते 15 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। आज यानी गुरुवार से ही पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। हालांकि पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भी बारिश होगी। इसके इसके बाद पश्चिमी यूपी के तापमान में अगले 5 दिनों तक बढोतरी होगी। आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि अगले 5 दिनों तक वाराणसी ,जौनपुर ,भदोही ,मिर्जापुर, प्रयागराज, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, कुशीनगर, आजमगढ़ ,मऊ, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर ,सिद्धार्थनगर, बलिया, सोनभद्र में बारिश का दौर जारी रहेगा।

इन जिलों में कहीं खुशी कहीं गम जैसे रहेंगे हालात
मौसम विभाग लखनऊ के अनुसार झांसी, बांदा, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, महोबा और चित्रकूट में कहीं बारिश तो कहीं मौसम सुहाना रहेगा। इसके अलावा मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में अगले 5 दिन तक बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अगले 5 दिनों में यहां बारिश की उम्मीद नहीं है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …