Breaking News

Weather Update : यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी

Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून के मेहरबान होने से बादल जमकर बरस रहे हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीते चौबीस घंटे में बारिश होने के बाद गुरुवार को भी इसी तरह का मौसम बना हुआ है। लखनऊ सहित अन्य जनपदों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में बारिश का ये सिलसिला शनिवार 26 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके बाद मानसून का असर हल्का होना शुरू हो जाएगा। 27 अगस्त से 29 अगस्त तक राज्य में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है।

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बिजनौर, मुरादाबाद, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है जबकि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में कुछ स्थानों और शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.

इन जनपदों में भारी से भारी बारिश
राज्य में रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर , आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, बलिया में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Check Also

महिला किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस कर रही योगी सरकार, जानिए क्या बना प्लान

महिला किसानों के लिए योगी सरकार बनाएगी मॉडल एफपीओ – ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रयासों …