Breaking News

Weather Today : लखनऊ समेत इन जिलों में 4 दिन बारिश-ओले का अलर्ट, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

कई दिनों में दिन में तेज धूप और रात में थड़ी हवा चल रही थी लेकिन शुक्रवार रात मौसम का बदला मिजाज , शुरू हुई झमाझम बारिश।

 

यूपी में मौसम बार-बार बदल रहा है। शनिवार से शुरू होकर आने वाले 4 दिनों के लिए, मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और ओले के लिए अलर्ट जारी किया है। इस बार, सीजन का सबसे मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिसका प्रभाव पूरे प्रदेश में होगा। इस दौरान, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भारी हवाएं भी चलेंगी।
आज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यूपी के 11 शहरों में भारी बारिश हुई है, जिसमें प्रयागराज और जालौन सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।गुरुवार की सुबह लखनऊ और कानपुर में धूप निकली, लेकिन ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठंडक बढ़ गई हैं। यह नई विकृति के साथ यूपी में मौसम के परिवर्तन का संकेत है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टवर्तमान में ईरान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। कोंकण से लेकर केरल तक एक द्रोणिका बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में प्रति चक्रवात अभी भी मौजूद है। हवाओं का रुख भी दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है। हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी आ रही है, जिसके चलते मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है।

शनिवार को मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। पांच मार्च को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने के भी संकेत है, अगर यह मजबूत हुआ तो इसका असर मध्य प्रदेश पर देखने को मिल सकता है।

 

 

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …