Breaking News

Weather Report : मौसम विभाग का 33 जिलों में येलो अलर्ट, इतने दिनों तक बारिश के आसार

यूपी के कई जिलों में 4 दिनों से बारिश का दौर जारी है। आगरा में आज सुबह से बारिश हो रही है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। कानपुर में रात से ही बादलों की आवाजाही के बढ़ गई थी। वहीं तेज हवाएं भी चलना शुरू हो गई। शुक्रवार को गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर और हापुड़ में बारिश हुई। बिजनौर में कोटावाली नदी के रपटा पर बस बारिश के पानी में फंस गई। बस में फंसे यात्रियों को जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाला गया। मौसम विभाग ने आज 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों यानी 21 सितंबर तक बारिश हो सकती है।

देश में एमपी के बाद यूपी में सबसे ज्यादा बारिश
7 से 15 सितंबर के बीच सितंबर माह में सबसे ज्यादा बादल बरसे। बीते एक सप्ताह में यूपी में 95 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। IMD के आंकड़ों के मुताबिक औसत 45.30 MM बारिश रिकॉर्ड होती है। लेकिन बीते 7 दिन में 88.30 MM बारिश पूरे यूपी में दर्ज की गई। पूरे देश की बात करें तो उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश (99%), महाराष्ट्र (74%) और केरला (92%) में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

फिरोजाबाद, मैनपुरी और जालौन में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक,आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, हरदोई, औरैया, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, रायबरेली, अमेठी, फिरोजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में येलो अलर्ट है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

इन कारणों से हो रही बारिश

CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना एक और चक्रवात दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और निचले स्तर पर उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के आस-पास के हिस्सों पर बना हुआ है। एक ट्रफ (मानसूनी रेखाएं) दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा से होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर तक फैली हुई है। इससे निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो बारिश का कारण बन रही है।

शुक्रवार को इन जिलों में हुई बारिश

जिला बारिश (MM में)
बिजनौर 40.4
फतेहपुर 0.50
गौतमबुद्ध नगर 18.5
गाजियाबाद 20.5
हमीरपुर 04.0
कन्नौज 08.5
मेरठ 28.0
मुजफ्फरनगर 25.2

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …