Breaking News

Weather Report : उत्तर प्रदेश में मानसून अभी भी सक्रिय, इन इलाकों में जारी की गई चेतावनी

लखनऊः मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून अभी सक्रिय है तथा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और निकट निकटवर्ती पश्चिम बंगाल उत्तरी उड़ीसा तटो पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूरे झारखंड व उत्तर पश्चिम की ओर बारिश की संभावना बनी हुई है.

निम्न दबाव के क्षेत्रफल के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई. वहीं, अब निम्न दबाव का असर पूर्वी इलाकों पर पड़ रहा है जिससे पूर्वी इलाकों में भी कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश हो रही है. बारिश का यह सिलसिला आगामी दो दिनों तक जारी रहेगा. इसके बाद भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रहेगी. इस दौरान मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में आइसोलेटेड स्थान पर आकाशी बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है.

इन इलाकों में जारी की गई चेतावनी
चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में  आसमान साफ रहे तेज धूप निकली कुछ स्थान पर बादलों की आवाजाही भी रही मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने तथा पश्चिम बंगाल में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश जारी है. बारिश का सिलसिला आगामी तीन दिनों तक जारी रहेगा उसके बाद भी हल्की बारिश होती रहेगी अधिकतम तापमान में आने वाले 2 से 3 दिनों में हल्की कमी दर्ज की जाएगी.

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …