Breaking News

Weather Report : आधे राजस्थान से मानसून ने ली विदाई, लेकिन रात के तापमान में…

जयपुर, (हि.स.)। प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में मानसून के विदाई लेने के बाद अब गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। रात के तापमान में हो रही गिरावट से सुबह-शाम के समय ठंडक महसूस की जाने लगी है। हालांकि, दिन में झुलसाने वाली गर्मी का असर बरकरार है। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और दिन में पारा सामान्य से अधिक रहने की आशंका जताई है। आधे से ज्यादा हिस्से से मानसून की विदाई के बाद तापमान में उतार-चढ़ाव शुरू हाे गया है। सरहदी जिले जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में रात व दिन के तापमान में 15 से 18 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर आने लगा है। इन जिलों में दिन में जितनी गर्मी रहती है, उसके विपरीत रात ज्यादा ठंडी होने लगी है।

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मौसम में इस तरह का उतार-चढ़ाव अभी तीन-चार दिन और जारी रहेगा। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में ये अंतर कम होने लगेगा। प्रदेश के छह जिलों में रात में पारा 20 डिग्री से कम रहने पर मौसम का मिजाज ठंडा होने लगा है। बीती रात सीकर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हनुमानगढ़ के संगरिया में रात में पारा 17.0, सिरोही 17.2, सीकर में फतेहपुर 17.4, करौली 18.0 और डबोक में 19 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में बीती रात तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया। प्रदेश में अब सुबह-शाम के समय हल्की सर्दी की दस्तक महसूस हो रही है लेकिन अब भी मैदानी इलाकों में दिन में पारा औसत तापमान से अधिक है। पिछले 24 घंटे में जैसलमेर 39.6 तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। इसके अलावा बाड़मेर 38.9, बीकानेर 39.2, सीकर 38, करौली 37.3, जोधपुर 37.7 और फलौदी में दिन में तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा।

जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में अब भी पानी की आवक लगातार हो रही है। त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव अब भी 2.70 मीटर उंचाई पर है और बांध में रोजाना नदी से एक सेंटीमीटर तक जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि तीनों जिलों में रोजाना जलापूर्ति होने से बांध के जलस्तर में एक सेंटीमीटर की कमी होती है लेकिन पानी की आवक बने रहने पर पिछले सप्ताहभर से आज तक बांध का जलस्तर 313.76 आरएल मीटर पर स्थिर बना रहा है। मौसम में इस उतार-चढ़ाव से खांसी-जुकाम, बुखार समेत अन्य वायरल इन्फेक्शन जनित बीमारियां बढ़ने लगी हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि वातावरण में अभी नमी बरकरार है और इस मौसम में वायरल इन्फेक्शन तेजी से फैलता है। इस कारण इन दिनों हॉस्पिटल में ज्यादातर मरीज खांसी-जुकाम और बुखार की समस्या लेकर ओपीडी में दिखाने आ रहे हैं।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में अगले पांच दिन मौसम साफ रहेगा। राज्य में उत्तर-पश्चिमी हवाएं आने से मानसून आधे राज्य से चला गया है। वर्तमान में जाे स्थितियां है, वह मानसून की विदाई के लिए अनुकूल है और अगले दो-तीन दिन में शेष राजस्थान से भी मानसून की विदाई हो जाएगी।

Check Also

संभल के चंदौसी क्षेत्र में लगातार छठे दिन जारी रहा एएसआई का सर्वे, 50 कर्मियों की टीम करीब…

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण …