Breaking News

Weather Forecast : मानसून पर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी, 48 घंटे बाद यहां होगी…

यूपी में मानसून के अभी कुछ दिनों तक सक्रिय रहने की संभावना है। बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए 48 घंटे बाद तीन दिनों तक इन इलाकों में नॉन स्टॉप अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित कई जिलों में अभी सामान्य बरसात हुई है। पश्चिमी बिछोभ और बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव क्षेत्र के कारण मानसून के कई नए सिस्टम एक्टिव होने से पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच सहित इन जिलों में 48 घंटे बाद तीन दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। आज पूरे दिन आसमान में बादलों के आने जाने का क्रम जारी रहा। आद्रता अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को एक बार फिर से सताने लगी है। मौसम विभाग में ताजा अपडेट जारी करते हुए आज और कल आंधी तूफान आने के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की फुहारे पड़ सकती हैं। पश्चिमी बिछोभ के सक्रिय होने से 15 16 और 17 सितंबर को भारी बारिश होने का अनुमान है।

मौसम वैज्ञानिक उपेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक गोंडा में कुल 30.4 डिग्री बारिश रिकार्ड किया गया है। पश्चिमी बिछोभ के सक्रिय होने के कारण अभी 6 से 7 दिन यानी 20 सितंबर तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। बारिश से फसलों को काफी फायदा हुआ है। लेकिन इसी बीच तेज हवाओं के चलते गन्ने की फसल गिरने के कारण प्रभावित हुई है। अभी दो दिनों तक हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद 15 सितंबर से 17 सितंबर तक लगातार तीन दिन मानसून अपना रौद्र रूप दिखाएगा जिससे अति भारी बारिश होने की संभावना है।

48 घंटे बाद इन जिलों में भारी बारिश
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में शुक्रवार और शनिवार दो दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …