पटना, (हि.स.)। राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में आगामी 9 अगस्त तक मौसम विभाग ने भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। पटना समेत नालंदा, भोजपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी,बगहा, जहानाबाद, सासाराम, औरंगाबाद में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण बिहार और इसके आसपास बना हुआ है। वहीं मानसून की ट्रफ रेखा अमृतसर, यमुना नगर, बरेली, गोरखपुर, पटना, मालदाह से होकर मणिपुर तक प्रभावी है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के कई जिलों झमाझम बारिश के आसार हैं। बिहार में अभी तक 300.2 एमएम ही बारिश हुई है। अब तक 552.6 एमएम बारिश हो जानी चाहिए थी। ऐसे में बिहार में इस बार 252.4 एमएम और 46 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।
रविवार से पटना में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी पटना में सुबह-सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो आज दिनभर पटना में बारिश होती रहेगी। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान अधिकतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी।