Breaking News

Weather Apdate : पिछले 24 घंटे में यूपी में झमाझम बारिश, 27 फरवरी तक आंधी-तूफान के साथ…

 उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के लिए भी आज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 27 फरवरी तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी।

पिछले 24 घंटे में यूपी में झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में भी झमाझम बारिश हुई। उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में बारिश ने लोगों को परेशान किया।

24 फरवरी को आएगा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 फरवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आएगा। इसकी वजह से 24 से 27 फरवरी के बीच पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है।
24 और 25 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना

पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 22 और 23 फरवरी को तूफानी बारिश होगी। वहीं, 24 और 25 फरवरी को हल्की बारिश होगी। इसके अलावा, सिक्किम, बिहार और झारखंड और पश्चिम बंगाल में 22 फरवरी को बारिश की संभावना है। ओडिशा में भी 22 से 24 फरवरी को बारिश होगी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …