यूपी की कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। पूर्वी यूपी की करीब सभी जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है और इसी समय पूर्वी हिस्से में एक से दो जगहों पर तेज बारिश पड़ सकती है। साथ ही बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों में यूपी के 8 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी करते हुए ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कृषि क्षेत्र के लिए प्रभाव आधारित पूर्वानुमान जारी करते हुए पूर्वी यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली जिलों में रविवार को भारी से बहुत भारी वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलो में येलो अलर्ट
वहीं, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, सतं रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, उन्नाव और रायबरेली एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, यूपी के मौसम में कहीं बारिश कहीं उमस की स्थिति देखने को मिल रही थी। प्रदेश में रविवार को कई जगह बारिश की संभावना जताई गई है। अगस्त की शुरुआत में कहीं झमाझम बारिश हो रही है, तो कहीं धीमी या मध्यम तेज गति से बादल बरस रहे हैं।