Breaking News

Weather Alert For September : इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार, जानें क्या है IMD की ये भविष्यवाणी

122 साल बाद अगस्त महीने में सबसे कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 100 सालों में अगस्त महीने में इतना सूखा नहीं देखा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त महीने में अल-नीनो के कारण बारिश में कमी देखी गई है। लेकिन पहाड़ी राज्य हिमाचल में अगस्त महीने में बारिश ने जमकर तबाही मचाई। मूसलाधार बारिश के चलते 100 से अधिक लोगों की जान चली गई। भूस्खलन के कारण बड़ी संख्या में इमारतें ढह गई, वाहनों की आवाजाही ठप रही। इसके अलावा बिहार के कुछ जिलों में भी अच्छी खासी बरसात हुई। लेकिन समूचे देश में सूखा रहा। लेकिन अच्छी खबर यह है कि सितंबर महीने में देश के कई हिस्सों में बरसात हो सकती है।

सितंबर में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि इस महीने सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि अगर सितंबर में ज्यादा बारिश भी होती है तो भी जून से सितंबर के दौरान दर्ज की गई औसत वर्षा मौसम की सामान्य वर्षा से कम ही रहेगी।

आगे निदेशक महापात्र ने कहा ‘अगस्त में बारिश की कमी के पीछे सबसे बड़ा कारण भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में अल नीनो की स्थिति का बनना है। अब अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के समुद्री सतह तापमान में अंतर अब पॉजिटिव होना शुरू हो गया है, जो अल नीनो के प्रभाव को उलट सकता है। इस कारण बादलों की गति बढ़ेगी और कई राज्यों में बारिश की संभावना बढ़ेगी।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 2 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। नार्थ-ईस्‍ट के राज्‍यों में भी हल्‍की बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिन मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में तेज हवा से साथ-साथ तेज बारिश भी होगी। वही पश्चिम बंगाल के हिमालय से सटे क्षेत्रों में भी कल बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, कल 19 राज्यों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है

दक्षिण भारत में बारिश की संभावना

IMD ने दक्षिण भारत में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। कल 2 सितंबर को दक्षिण भारत के केरल, लक्षद्वीप, तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। उधर, पूर्वी उत्‍तर-प्रदेश, ओडिशा और छत्‍तीसगढ़ में हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …