Breaking News

Weather Alert : बिहार से इस दिन से लौट सकता है मॉनसून, आज कुछ हिस्सों में होगी बारिश

पटना,   (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में गुरुवार को कही हल्की तो कही झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ ही लोगों ने गुलाबी ठंड का भी मजा लिया लेकिन इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि 8 अक्टूबर से मॉनसून के लौट सकता है। हालांकि विभाग के अनुसार शुक्रवार को बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश होगी। राजधानी पटना की बात करें तो पटना में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बिहार में छह अक्टूबर तक मॉनसून के सक्रिय बने रहने के आसार हैं। आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

गुरुवार को हुई बारिश से कई जगहों पर जलजमाव देखा जा रहा है तो किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। किसानों का कहना है कि अभी जो बारिश हो रही है वह फसल के लिए अमृत है। गुरुवार को हुई बारिश से राज्य के लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली। रात में सोने समय लोगों को पंखा चलाने की भी जरूरत महसूस नहीं हो रही थी।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …