Breaking News

WEATHER ALERT : इस राज्य में भीषण गर्मी अभी जारी रहेगी, बुंदेलखण्ड समेत इन इलाकों में लू का यलो अलर्ट

भोपाल  (हि.स.) । राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है। नौतपा के छठे दिन गुरुवार को भी भीषण गर्मी और लू का असर रहा। प्रदेश का सीधी जिला सबसे गर्म रहा। यहां तापमान रिकॉर्ड 48.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि खजुराहो में 47 डिग्री और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में पारा 46.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि शुक्रवार से गर्मी के तेवर थोड़े कमजोर हो जाएंगे। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर-निवाड़ी समेत 18 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश में 15 से 20 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि केरल में साउथ-वेस्ट मानसून ने दस्तक दे दी है। नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मिजोरम में मानसून आ चुका है। मध्यप्रदेश में अभी भी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसके चलते गुरुवार को कई जिलों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। एक जून से हीटवेव यानी, गर्म हवाओं का असर भी कम होगा। इस दिन कुछ जगहों पर बारिश होने संभावना भी है। दो जून को भी हीटवेव का असर देखने को नहीं मिलेगा। बता दें कि नौतपा के छह दिन में पहली बार बड़े शहरों में तापमान में गिरावट हुई है। गुरुवार को भोपाल में 42.4 डिग्री, इंदौर में 39.6 डिग्री, ग्वालियर में 45.1 डिग्री, जबलपुर में 43.5 डिग्री और उज्जैन में पारा 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Check Also

महाकुम्भ में छाया लखनऊ का थाना मड़ियांव, अत्याधुनिक हथियारों ने दर्शकों का दिल मोहा

महाकुम्भ नगर, । 25 सेक्टरों में बंटे कुम्भ मेला क्षेत्र में स्थान-स्थान पर सरकारी, सामाजिक …