Breaking News

Weather Alert : इस दिन होगी भारी वर्षा, मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट

प्रयागराज।  मार्च में भी मौसम अपना रूप बदलेगा और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। जिसको लेकर आईएमडी द्वारा फोरकास्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 19 मार्च को प्रयागराज सहित आस पास के जिलों में एक से दो स्पेल में तेज बरसात हो सकती है। इस बरसात से तापमान पर बहुत असर नहीं पड़ेगा, लेकिन अनुमान है कि यह वर्षा किसानों को भारी चोट पहुंचा सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों के अनुसार अगर हवाओं के साथ तेज वर्षा हुई तो गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

पहले से ही मौसम की मार झेल रहे हैं किसान
इस साल के शुरूआत में यानि कि जनवरी महीने में ही मौसम ने किसानों को काफी चोट पहुंचाई है। जनवरी माह में हुई कई दिनों की बरसात से मटर, अरहर और आलू की फसल को काफी छति पहुंची थी। सबसे ज्यादा नुकसान किसानों ने आलू की खेती में उठाई है। बरसात के कारण आलू की फसल काफी खराब हुई है। किसानों का कहना है कि अब बारिश हुई तो गेहूं की फसल भी चौपट हो सकती है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …