Breaking News

Viral Video: कार सवार युवकों को स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान

गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से सटे नेशनल हाईवे-24 पर कार सवारों ने खूब स्टंटबाजी दिखाई। दो युवक चलती कार की खिड़की पर लटक गए और शोर मचाते रहे।

इसमें एक लड़के ने अपनी शर्ट उतारी हुई थी। ये लड़का बार-बार अपने एक हाथ को कार की छत पर मार रहा था और शोर मचा रहा था। पीछे चल रहे कार सवार व्यक्ति ने मोबाइल से ये वीडियो शूट करके वायरल कर दी।

जिसके बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और कार नंबर के आधार पर स्टंटबाजों का 10 हजार रुपए का ऑनलाइन चालान काटकर घर भेज दिया है। ये वीडियो एनएच-24 पर नोएडा सेक्टर-62 कट के नजदीक की बताई गई है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …