Breaking News

VIDEO: सिर पर सफेद पगड़ी, हाथ में डमरू, पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में यूं की पूजा-अर्चना

देहरादून, 12 अक्टूबर (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां पार्वती कुंड में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना के बाद आदि कैलाश के दर्शन भी किए। इस दौरान आध्यात्मिक रंग में रंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डमरू, घंटा और शंख बजाते नजर आए। उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री यहां से गुंजी गांव जाएंगे। जहां वे सेना, आईटीबीपी और बीआरओ जवानों सहित स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करेंगे।प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। जहां वे पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं।

प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड में 4200 सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

 

Check Also

संभल के चंदौसी क्षेत्र में लगातार छठे दिन जारी रहा एएसआई का सर्वे, 50 कर्मियों की टीम करीब…

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण …