मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) । बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का शव उत्तर प्रदेश के बांदा से भारी पुलिस बल के साथ रात 1:15 बजे पैतृक कस्बा मुहम्मदाबाद के आवास पर पहुंचा। मुहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में उसे आज (शनिवार) सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। जनाजा ले जाने की तैयारी की जा रही है। गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा है कि अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूर्ण हैं। पैतृक आवास से कब्रिस्तान तक के मार्ग पर पुलिस व अन्य बल को तैनात किया गया है।
माफिया डान मुख्तार की कब्र उसके पिता सुभानउल्ला अंसारी और मां बेगम राबिया खातून की कब्र के पास खोदी गई है। मुख्तार का शव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचा। बांदा से गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद पहुंचने में करीब साढ़े आठ घंटे से अधिक का समय लगा। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत गुरुवार को बिगड़ी थी। उसे तत्काल बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहां ह्रदय गति रुकने से उसकी रात 8ः25 बजे मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर एक बजे तीन मजिस्ट्रेट, पांच सदस्यीय डॉक्टरों के पैनल ने सीएमओ समेत आला अफसरों की निगरानी में पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर माफिया के गुर्गे जरूर दिखे पर अपनों में बेटा-बहू ही आए। शाम 4:40 बजे मुख्तार का शव उसके बेटे उमर अंसारी को सौंपा गया।
मुख्तार अंसारी के जनाजे में सिर्फ परिवार वालों को शामिल होने की इजाजत
मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान कब्रिस्तान में परिवार के अलावा किसी को भी जाने पर रोक लगाई है। पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परिवार के अलावा कोई भी कब्रिस्तान नहीं जा सकेगा। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है और पुलिस ने पूरे रास्ते को ब्लॉक कर दिया है।
मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने पहुंचा शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा
#WATCH | Gangster-politician Mohammad Shahabuddin's son Osama (in light blue kurta) has reached Mohammadabad in Ghazipur district to take part in the burial rituals of Mukhtar Ansari#UttarPradesh pic.twitter.com/EvoPbIIMxO
— ANI (@ANI) March 30, 2024
मुख्तार अंसारी के तदफीन में शामिल होने के लिए गैंगस्टर-राजनेता मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा गाजीपुर पहुंचा है. ओसामा, जनाजे की नमाज में शामिल होने के लिए मुख्तार अंसारी के मोहम्मदाबाद स्थित घर पहुंचा है.
कब्रिस्तान का किया गया मुआयना, परिवार की मौजूदगी में सुपुर्द-एक-खाक होगा शव
यूपी के माफिया रहे मुख्तार अंसारी की गुरुवार को बांदा जेल में तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया गया था. देर रात मुख्तार के शव को शनिवार को मोहम्मदाबाद स्थित उसके आवास पर रखा गया. आज उसे कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इसके लिए डीआईजी वाराणसी रेंज ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ कब्रिस्तान का मुआयना भी किया है. मुख्तार अंसारी की कब्र उनके पिता सुभान उल्लाह अंसारी के बगल में खोदी जाएगी. वहीं मुख्तार अंसारी का शव परिवारवालों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.