पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सबसे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अर्धशतक जड़कर बड़े टोटल की नींव रखी और उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी ने कमाल कर दिया। कोलंबो में खेले जा रहे मैच में भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का विशाल टारगेट दिया।
हार्दिक पांड्या के सामने बाबर आजम ने किया सरेंडर!
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने बाएं हाथ के ओपनर इमाम उल हक को चलता कर भारत को पहली बार सफलता दिलाई। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही हार्दिक ने वो काम किया जिसे देखकर भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई।
11वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने एक इनस्विंग बॉल डाला जिसका जवाब बाबर आजम के पास नहीं था। पाक कप्तान का बल्ला जब तक गेंद को टच करता तब तक गिल्लियां बिखर गई। इससे पहले नेपाल के खिलाफ हुए मैच में बाबर ने शतक जड़ा था लेकिन भारत के खिलाफ वो सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
What a delivery from Hardik Pandya to get Pakistani captain Babar Azam. pic.twitter.com/RjW11ThM3K
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 11, 2023
The celebration from Hardik Pandya and Virat Kohli after Babar Azam's wicket. pic.twitter.com/wZhHnyC9mB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 11, 2023
कोहली-राहुल की जोड़ी पाक के लिए बनी आफत
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लंबे समय बाद वापसी कर रहे केएल राहुल ने मिलकर 233 रनों की विशाल पार्ट्नर्शिप की। इसके साथ ही इस जोड़ी ने बाबर आजम की सेना के खिलाफ विशाल रिकॉर्ड अपने नाम किया। बता दें कि इससे पहले कभी भी भारत की तरफ से किसी ने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ इतने रनों की साझेदारी नहीं की थी। सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ ही नहीं बल्कि एशिया कप के इतिहास में भी कभी इतनी लंबी पार्ट्नर्शिप नहीं हुई थी।