Breaking News

VIDEO : पीएम मोदी ने एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए रोका अपना काफिला,जमकर सराहना

 
वाराणसी,  (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से दो दिवसीय काशी दौरे पर है। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल के लिए रवाना हुआ। शहर में जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला आया, अचानक पीछे से आ रही एक एम्बुलेंस को देख प्रधानमंत्री ने संवदेनशीलता दिखाते हुए अपना काफिला रुकवा दिया। एम्बुलेंस को रास्ता देने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला रवाना हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने प्रधानमंत्री की जमकर सराहना की। रास्ते में लोग ढोल-बैंड बाजा और गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश कर उनका स्वागत करते रहे। प्रधानमंत्री के काफिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई नेताओं की गाड़िया भी शामिल रही।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …