यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से ही वोटिंग चल रही है. दोपहर 1 बजे तक कुल 39.55 प्रतिशत मतदान हुआ. अमेठी में 38.21, बांदा में 40.20, बाराबंकी में 44.77, फैजाबाद में 40.77, फतेहपुर में 39.85, गोंडा में 36.67, हमीरपुर में 40.71, जालौन में 39.50, झांसी में 43.61, कैसरगंज में 38.50, कौशांबी में 36.25, लखनऊ में 33.50, मोहनलालगंज में 41.43 और रायबरेली में 39.69 प्रतिशत मतदान हुआ.
रायबरेली के कई पोलिंग बूथ का दौरा कर रहे राहुल गांधी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी रायबरेली के दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई मतदान केंद्रों का दौरा कर जायजा ले रहे हैं. बता दें कि राहुल रायबरेली सीट से ही चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है.
#WATCH | Congress MP and candidate from Wayanad (Kerala) and Raebareli (Uttar Pradesh) arrives at a polling booth in Raebareli, Uttar Pradesh to inspect it.
(Video: Uttar Pradesh Congress) pic.twitter.com/fs826AKkDM
— ANI (@ANI) May 20, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Congress MP and candidate from Raebareli, Rahul Gandhi offers prayers at the Pipaleshwar Hanuman Mandir in Raebareli pic.twitter.com/iU5iqtCFUo
— ANI (@ANI) May 20, 2024
राज्यों में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
बिहार – 34.62 फीसदी
जम्मू कश्मीर – 34.79 फीसदी
झारखंड – 41.89 फीसदी
लद्दाख – 52.02 फीसदी
महाराष्ट्र – 27.78 फीसदी
ओडिशा – 35.31 फीसदी
उत्तर प्रदेश – 39.55 फीसदी
पश्चिम बंगाल – 48.41 फीसदी