Breaking News

VIDEO : पांचवें चरण का रण! यूपी में दोपहर 1:00 बजे तक 39.55% मतदान, रायबरेली के कई पोलिंग बूथ का दौरा कर रहे राहुल गांधी

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से ही वोटिंग चल रही है. दोपहर 1 बजे तक कुल 39.55 प्रतिशत मतदान हुआ. अमेठी में 38.21, बांदा में 40.20, बाराबंकी में 44.77, फैजाबाद में 40.77, फतेहपुर में 39.85, गोंडा में 36.67, हमीरपुर में 40.71, जालौन में 39.50, झांसी में 43.61, कैसरगंज में 38.50, कौशांबी में 36.25, लखनऊ में 33.50, मोहनलालगंज में 41.43 और रायबरेली में 39.69 प्रतिशत मतदान हुआ.

रायबरेली के कई पोलिंग बूथ का दौरा कर रहे राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी रायबरेली के दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई मतदान केंद्रों का दौरा कर जायजा ले रहे हैं. बता दें कि राहुल रायबरेली सीट से ही चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है.

राज्यों में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

बिहार – 34.62 फीसदी

जम्मू कश्मीर – 34.79 फीसदी

झारखंड – 41.89 फीसदी

लद्दाख – 52.02 फीसदी

महाराष्ट्र – 27.78 फीसदी

ओडिशा – 35.31 फीसदी

उत्तर प्रदेश – 39.55 फीसदी

पश्चिम बंगाल – 48.41 फीसदी

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …