Breaking News

VIDEO : नतीजों से पहले क्यों उठी अजित पवार को सीएम बनाने की मांग, इस जगह पर लगे. …

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। उससे ठीक एक दिन पहले बारामती में अजित पवार के भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्टर दिखे। जिसमें उन्हें प्रदेश के अगले सीएम के तौर पर प्रोजक्ट किया जा रहा है। पोस्टर में अजित पवार के समर्थन उन्हें राज्य का सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। बारामती में लगे पोस्टर्स के जरिए अजित पवार के समर्थक उन्हें सीएम पद के लिए मजबूत दावेदार मान रहे हैं। बता दें कि, अब ये पोस्टर हटा दिए गए हैं। इस पूरे मामले पर एनसीपी नेता संतोष नागरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ”अजीत दादा महाराष्ट्र के जन नेता हैं। उनका काम बोलता है। वे जो कहते हैं वो करते हैं।”

एनसीपी नेता ने साफ किया अपना रुख

एनसीपी नेता संतोष नागरे ने कहा, ”अजित पवार महाराष्ट्र के विकास के बारे में बोलते हैं। इसलिए सभी कार्यकर्ता, एनसीपी के नेता और युवा उन्हें पसंद करते हैं। हमें लगता है कि इस बार वो मुख्यमंत्री बनें, इसलिए स्वेच्छा के तौर पर हमने यह बैनर लगाए। दादा करीब 1 लाख वोटों से जीतेंगे ये हमें पूरा विश्वास है।” बता दें कि, इस बार विधानसभा चुनाव में अजित पवार बारामती सीट से चुनाव लड़े हैं। उनके खिलाफ शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (एसपी) ने युगेंद्र पवार को मैदान में उतारा है। युगेंद्र पवार अजित पवार के भतीजे हैं। यह सीट एनसीपी का गढ़ माना जाता है। अजित पवार दावा कर चुके हैं कि इस सीट से वह एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेंगे।

एग्जिट पोल से उत्साहित हैं महायुति के नेता

इधर, महायुति गठबंधन की ओर से सीएम फेस को लेकर चर्चा नहीं की गई है। चुनाव के बाद अगर महायुति गठबंधन जीत हासिल करती है तो मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर फैसला किया जाएगा। बता दें कि, बुधवार को राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। जिसके बाद एग्जिट पोल के कई नतीजों में राज्य में महायुति की सरकार बनते हुए दिखाया गया। एग्जिट पोल के द्वारा अनुमान लगाया गया है कि महायुति की राज्य में सरकार बनेगी। जिसके बाद एग्जिट पोल के आंकड़ों से महायुति के घटक दल उत्साहित नजर आ रहे हैं। 23 नवंबर को राज्य के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि राज्य में किसकी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

 

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …