Breaking News

Video: दौड़ते हुआ आया और विराट के पैर छूने लगा नन्हा फैन, फिर कोहली ने जो किया वह आपका दिल छू लेगा

भारत और साउथ अफ्रीका के मुकाबले के दिन यानी 5 नवंबर को विराट कोहली अपना 35वां जन्मदिन मना रहे थे। विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के दिन पूरे भारत को तोहफा देते हुए शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

विराट कोहली के जन्मदिन पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जब उनका एक युवा फैन बीच मैदान पर आता है और उनके पैर छूता है। इसके बाद से किंग कोहली ने जो रिएक्शन दिया उसने सभी क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान से पवेलियन की तरफ लौट रहे हैं। इसी बीच एक नन्हा फैन उनकी तरफ दौड़ते हुए आता है। वह पीछे से कोहली को आवाज लगाता है और उनके बिल्कुल नजदीक पहुंच जाता है। इसके बाद विराट कोहली पलटकर देखते हैं। नन्हे फैन को अपने पास देखकर कोहली रुक जाते हैं। इसके बाद वह नन्हा फैन नीचे झुककर कोहली के पैर छूने लगता है। इसके बाद विराट कोहली जो करते हैं, उसने लोगों का दिल जीत लिया है।

जैसे ही कोहली की ये फैन नीचे झुककर कोहली के पैर छूने जाता है कोहली उसका हाथ पकड़ लेते हैं। कोहली उस नन्हे फैन से हाथ मिलाते हैं और उसे जरा भी निराश नहीं करते हैं। इसके बाद नन्हा फैन खुशी-खुशी वहां से चला जाता है। यह पल दर्शकों को भी भाता है।

विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिसे लेकर कभी यह कहा जाता था कि शायद ही इसे कोई तोड़ पाए, लेकिन विराट कोहली ने अपने 35 वें जन्मदिन के मौके पर उनके वनडे में 49 शतक के कीर्तिमान की बराबरी कर ली। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। कोहली ने 122 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली।

कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच शानदार साझेदारी 

शुभमन गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे श्रेयस अय्यर ने बेशक क्रीज पर सेट होने के लिए कुछ समय लिया था, लेकिन जैसे ही उन्होंने क्रीज पर अपनी आंख जमाया अय्यर ने विराट कोहली के साथ मिलकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अपनी बल्लेबाजी के दौरान पर अय्यर ने विराट कोहली के साथ मिलकर 134 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।

 

 

 

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …