Breaking News

VIDEO : देखें कैसे तिरंगे की शान की खातिर खालिस्तान समर्थकों के सामने डटा भारतीय छात्र

लंदन (हि. स.)। ब्रिटेन में देश के तिरंगे की शान के लिए भारतीय युवक बिना डरे खालिस्तानी समर्थकों के समाने डटा रहा। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने सोमवार को खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान भारतीय छात्र सत्यम ने तिरंगे की शान की रक्षा के लिए सड़के पर पड़े पैरों से लग रहे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को उठाया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद भारतीय छात्र सत्यम ने कहा यह सब करने के लिए मेरी अंतरात्मा से आवाज आई।

लंदन स्कूल ऑफ इकोनामिक्स के छात्र सत्यम का कहना है कि मैंने देखा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जा रहा था। मैं महिला पुलिसकर्मी के पीछे जा पहुंचा। वह जानबूझकर झंडे पर पैर रख रही थी। मैंने वहां से तुरंत झंडा उठाया और हट गया। भारतीय ध्वज का अपमान देखकर मैं स्तब्ध रह गया कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों में से एक ने उच्चायोग के सामने खड़े होकर भारत विरोधी भाषण दिया और भारतीय ध्वज को जमीन पर फेंक दिया। वह घटनास्थल के पास ही खड़े थे। उन्होंने सड़क से ध्वज उठा लिया। ऐसा करने से कुछ खालिस्तान समर्थक उनपर भड़क गए, लेकिन वह घबराए नहीं।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को शांत करने और सत्यम की सुरक्षा के लिए उन्हें सुरक्षित वहां से निकाल दिया। सत्यम ने कहा कि उसके माता-पिता सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, लेकिन उन्होंने जो किया उससे वे खुश हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …