बंगाल की खाड़ी से उठा रेमल तूफान का बांग्लादेश के तट पर लैंडफॉल हो गया है। इसके कुछ घंटों में बंगाल के तट से टकराने का अनुमान है। इस दौरान करीब 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में इसके लैंडफॉल (तट से टकराने) की प्रक्रिया रात करीब 9 बजे शुरू हुई थी। यह अगले 4 घंटे तक जारी रहेगी।
बंगाल के तटीय इलाकों से करीब 1.10 लाख लोगों को शेल्टर सुरक्षित जगहों पर भेजा गया। इसमें सबसे ज्यादा लोग साउथ 24 परगना जिले से हैं। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट और NDRF की 16-16 टीमों को तटीय इलाकों में तैनात किया गया है।
अगले 3 घंटे में सागर आईलैंड और खेपुपारा के तटों को पार करेगा तूफान रेमल
Severe Cyclonic Storm (SCS) “Remal” over the North Bay of Bengal about 110 km east of Sagar Islands (West Bengal),to move nearly northwards and cross Bangladesh and adjoining WB coasts between Sagar Island and Khepupara, close to SW of Mongla (Bangladesh) in next 3 hrs as SCS:… pic.twitter.com/UIIuokMlFb
— ANI (@ANI) May 26, 2024
सागर द्वीप समूह से लगभग 110 किमी पूर्व में बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर तूफान रेमल लगभग उत्तर की ओर बढ़ेगा और अगले 3 घंटों में बांग्लादेश और बांग्लादेश के दक्षिण पश्चिम मोंगला के करीब सागर आईलैंड और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल के नजदीकी तटों को पार करेगा।
बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में रेमल का लैंडफॉल शुरू
#WATCH | Cyclone Remal | South 24 Parganas, West Bengal: The landfall process has commenced over coastal areas of Bangladesh and adjoining West Bengal.
(Visuals from Last Delta of Sundarban) pic.twitter.com/i4GbbTFgRz
— ANI (@ANI) May 26, 2024
बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में लैंडफॉल की प्रोसेस शुरू हो गई है।
ममता बोलीं- हम आपके साथ हैं, यह तूफान भी गुजर जाएगा
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने X पर ट्वीट करके कहा कि घर में रहें और सुरक्षित रहें। हम हमेशा की तरह आपके साथ हैं। यह तूफान भी गुजर जाएगा।
अमित शाह ने रेमल को लेकर अधिकारियों से बातचीत की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने रेमल को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की। सभी क्षेत्रों में NDRF की तैनाती कर दी गई है। लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है।