चित्रकूट (ईएमएस) । सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार को चित्रकूट में भगवान कामतानाथ स्वामी जी की परिक्रमा के दौरान अपनी सहजता का परिचय देते हुए जमकर सुर्खियां बटोरी। कामतानाथ जी की परिक्रमा करते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहना की चाय की दुकान पर रुक गए। लाडली बहन से पूछा की क्या मैं चाय बना लूं? बहन ने कहा हां।
लाड़ली बहना की दुकान पर सीएम भईया ने बनाई चाय#cmmohanyadav | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/3p3M1cd3Fj
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) October 27, 2024
फिर बैरिकेट पारकर मुख्यमंत्री दुकान जा पहुंचे और चाय बनाने में जुट गए। मुख्यमंत्री का यह अंदाज देखकर परिक्रमा मार्ग में उनके साथ चल रहे काफिले के लोग हंस पड़े। हालांकि, मुख्यमंत्री ने चाय बनाना प्रारंभ कर दिया और चाय पकाने के बाद सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार को पकड़ा दी। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो तारीफ बटोर रहा है।