Breaking News

VIDEO : जब सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना की चाय की दुकान पर बनाई चाय. …

चित्रकूट (ईएमएस) । सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार को चित्रकूट में भगवान कामतानाथ स्वामी जी की परिक्रमा के दौरान अपनी सहजता का परिचय देते हुए जमकर सुर्खियां बटोरी। कामतानाथ जी की परिक्रमा करते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहना की चाय की दुकान पर रुक गए। लाडली बहन से पूछा की क्या मैं चाय बना लूं? बहन ने कहा हां।

फिर बैरिकेट पारकर मुख्यमंत्री दुकान जा पहुंचे और चाय बनाने में जुट गए। मुख्यमंत्री का यह अंदाज देखकर परिक्रमा मार्ग में उनके साथ चल रहे काफिले के लोग हंस पड़े। हालांकि, मुख्यमंत्री ने चाय बनाना प्रारंभ कर दिया और चाय पकाने के बाद सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार को पकड़ा दी। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो तारीफ बटोर रहा है।

Check Also

विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी

प्रयागराज । विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने …