नई दिल्ली। किसान आंदोलन का (31 अगस्त) 200 दिन पूरे हो गए। इस मौके पर किसानों से मिलने रेस्लर विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर पहुंचीं। जहां किसानों ने भी उनका स्वागत किया। इसके बाद विनेश ने पत्रकारों से कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आगे हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी? इस पर विनेश फोगाट ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए- विनेश फोगाट
रेस्लर विनेश फोगाट की शनिवार को किसान आंदोलन से जुड़ी हुई सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई हैं। जिसमें वह आंदोलनकारी किसानों के साथ मंच पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों आंदोलन को लेकर विनेश ने कहा कि 200 दिनों से किसान यहां बैठे हैं। किसान ही देश को चलाते हैं और इन्हें यहां देखकर दुख होता है। हम किसान के बिना तो कुछ भी नहीं हैं। विनेश ने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को सुनना चाहिए।
Wrestler Vinesh Phogat arrives at the "Farmers Protest" site at the Shambu Border as the agitation completes 200 days. pic.twitter.com/ptiPtHYSqE
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) August 31, 2024
विनेश के राजनीति में आने की चर्चा तेज
विनेश ने कहा, ”आपने माना था कि आपसे गलती हुई है तो फिर आपने जो वादे किए हैं उनको पूरा कीजिए। अगर ये लोग ऐसे ही सड़कों पर बैठे रहेंगे तो हमारा देश उन्नति नहीं करेगा।” विनेश यह बात केंद्र सरकार से कह रही थीं। बता दें कि, पीएम मोदी की सरकार ने कृषि से संबंधित तीन नए कानून वापस लिए थे।
विनेश के ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि अब वह हरियाणा विधानसभा चुनाव के जरिए राजनीति में कदम रखेंगी। हरियाणा कांग्रेस ने बीजेपी से हाल ही में मांग की थी कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाए। जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने मांग की थी कि विनेश को राज्यसभा भेजा जाए। वहीं, विनेश को पेरिस ओलंपिक से बड़ी निराशा हाथ लगने के बाद उन्होंने रेस्लिंग से संन्यास ले लिया। ऐसे भी राजनीतिक जानकार राजनीति में आने के कयास भी लगाने लगे। हालांकि, शनिवार को उन्होंने राजनीति में एंट्री को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया है।